सांवलिया सेठ का फोटो लगाकर टोंक के भक्त ने चढ़ाया चांदी का लैपटॉप, इच्छा को रखा गुप्त

By: Ankur Mon, 18 Oct 2021 2:02:04

सांवलिया सेठ का फोटो लगाकर टोंक के भक्त ने चढ़ाया चांदी का लैपटॉप, इच्छा को रखा गुप्त

चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ के मंदिर को लेकर भक्तों में गहरी आस्था हैं। इसी के चलते सांवलिया सेठ को भक्तों का खूब चढ़ावा आता हैं। हैरानी तब होती हैं जब चढ़ावे में कुछ अनोखा देखने को मिलता हैं जो कि भक्तों की मन्नत से जुड़ा होता हैं। हाल ही में रविवार को टोंक के एक भक्त ने अपनी इच्छा को गुप्त रखते हुए सांवलिया सेठ का फोटो लगाकर चांदी का लैपटॉप मंदिर में चढ़ाया। सांवरा के दर्शन करने देवली, टोंक से भक्त पी सिंह आए। दरबार में धोक लगाकर 294 ग्राम चांदी से बना लैपटॉप चढ़ाया।

भक्त ने कहा कि मनोकामना पूरी होने पर सेठ के चरणों में भेंट अर्पित की। मगर वह इच्छा को गुप्त रखना चाहते है। लेपटॉप के डिस्प्ले में सांवरा सेठ का फोटो लगाया हुआ है। साथ ही दोनों तरफ राधा-कृष्ण लिखा हुआ है। मंदिर में पहले भी कई अनोखे चढ़ावे आ चुके हैं। अलग-अलग तरह के सामान को सोने-चांदी में जड़वाकर सांवरिया सेठ को भेंट किया जाता हैं। 2 दिन पहले ही एक भक्त ने असली का ट्रैक्टर भेंट किया। जिसकी अनुमानित लागत करीब 6 लाख रुपए से भी ज्यादा थी। इससे पहले सोने का मुकुट,बांसुरी और चांदी से बने गेहूं, रथ, बांसुरी, तुलसी का पौधा, एरोप्लेन, बाइक सहित कई तरह का सामान भेंट किया है।

ये भी पढ़े :

# अपने पालतू कुत्ते के साथ कपल ने किया दिल दहला देने वाला काम, लगाना पड़ा मौत का इंजेक्शन

# महिला ने दिया साढ़े 6 किलो वजन के बच्चे को जन्म, मंगवाना पड़ा स्पेशल आर्डर देकर डायपर

# चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार के सामने तो तालिबान भी नहीं टिकता, प्राइवेट पार्ट पर करंट, जानें सितम के अन्य तरीके

# पेट्रोल पंप पर टॉयलेट करने गई गर्भवती और हो गई डिलीवरी, 10 मिनट बाद हाथ में बच्चा लेकर लौटी

# 31 करोड़ की लॉटरी जीतने के बावजूद भी खाली हाथ रहा कपल और टूट गया रिश्ता, जानें पूरा माजरा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com